Bokaro: बीएसएल (SAIL-BSL) के इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभाग में शुक्रवार को सुझाव मेले का आयोजन किया गया. विभागीय प्रमुख एस गंगोपाध्याय ने सुझाव की महत्ता को समझाते हुए इससे होने वाले फायदे जैसे लागत में कमी, सुरक्षा में बढ़ोत्तरी एवं कार्य प्रणाली में हुए सुधारो के बारे में बताया. आइईडी विभाग के अधिकारियों ने भी उपस्थित सभी को सुझाव से संयंत्र को होने वाले लाभ के बारे में बताया. सुझाव मेले में लोगों ने कुल 138 सुझाव प्रस्तुत दिए .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (आइईडी) पी के गुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (आइ एवं ए) एस गंगोपाध्याय सहित विभाग के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (आइ एवं ए) भवानी प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.