Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: हर माह एक नया रिकार्ड में इस बार CRM-3 ने किया गैल्वनाइज्ड क्वायल का रिकॉर्ड उत्पादन


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश के नेतृत्व में तथा मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) राजन प्रसाद के मार्गदर्शन में सीआरएम-3 का हॉट डिप गैल्वनाइजिंग लाइन आत्मनिर्भर भारत मिशन की ओर कदम बढाते हुए उत्पादन के क्षेत्र में हर माह एक नया रिकार्ड बना रहा है.

एचडीजीएल ने हाल ही में आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विदेशों से आयात होने वाले 350 जीएसएम और 450 जीएसएम ग्रेड स्टील का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस ग्रेड के स्टील का उपयोग रक्षा अनुप्रयोगों तथा अनाज भंडारण के लिए साइलो निर्माण में होता हैं.

एचडीजीएल के कर्मियों ने अपने सामूहिक प्रयास से नवम्बर माह में भी दैनिक तथा मासिक उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा है. सीआरएम-3 के एचडीजीएल ने 14883 टन गैल्वनाइज्ड क्वायल का रिकॉर्ड उत्पादन किया जो मार्च 2020 में उत्पादित 8396 टन से काफी अधिक है. एचडीजीएल ने 8 नवम्वर  को 1053 टन गैल्वनाइज्ड क्वायल का उत्पादन करके दैनिक रिकार्ड तथा 8 नवम्वर को ही बी शिफ्ट में 425 टन गैल्वनाइज्ड क्वायल का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था.

सीआरएम-3 की इस उपलब्धि पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक ने मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-3) राजन प्रसाद एवं उनकी टीम को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!