Hindi News

धनबाद लोकसभा सीट के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, ढुलू और अनुपमा सिंह इस दिन करेंगे नॉमिनेशन


Bokaro: धनबाद लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। अधिकतर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रत्याशियों के नामांकन में पार्टी के वरीय नेता से लेकर मंत्री तक उपस्थित होंगे।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। धनबाद लोकसभा सीट के लिए छह मई तक नामांकन होगा। वहीं सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी व नौ मई को नाम वापसी लेने की तिथि है।

लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी ढुलू महतो 30 अप्रैल को दिन के 11 बजे नामांकन करेंगे। लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनके नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। वह गोल्फ ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह एक मई को दोपहर दो बजे नामांकन करेगी। इनके नामांकन में झामुमो, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले सहित गठबंधन के वरीय नेता व मंत्री शामिल होंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!