Hindi News

School Timing: गर्मी को देखते हुए Bokaro में स्कूलों का बदला समय


Bokaro: गर्मी को देखते हुए सरकार द्वारा सभी विद्यालयों के समय में बदलाव के निर्देश जारी किये गए है। बोकारो में तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। समय में बदलाव से बच्चो को राहत मिलेगी। अब से जूनियर सेक्शन कि छुट्टी सुबह 11 बजे तक हो जाएगी, वही सीनियर सेक्शन की कक्षाएं 12 बजे तक चलेंगी।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी आदेश में बताया कि झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 05 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।

इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा। यह आदेश दिनांक (मंगलवार) तक लागू रहेगा।

Bokaro: आ गई 42 डिग्री पार वाली गर्मी, स्कूलों के समय में बदलाव की उठने लगी मांग


Similar Posts

One thought on “School Timing: गर्मी को देखते हुए Bokaro में स्कूलों का बदला समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!