Hindi News

Vedanta ESL Steel Plant: प्रदर्शनकारियों और ईईएसएल सुरक्षा कर्मियों में झड़प, कई घायल, सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त


Bokaro: जिले के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट (Vedanta ESL Steel) का गेट जाम कर रहे ग्रामीणों-रैयतों के साथ ईईएसएल के सुरक्षा कर्मियों की हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में कई रैयत चोटिल हुए है साथ ही स्तिथि को नियंत्रण करने में लगे पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं। बनगड़िया ओपी प्रभारी घायल हो गए हैं। पथराव में अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों और बीजीएच बोकारो में चल रहा है।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बताया जा रहा है कि, नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय रैयत व ग्रामीणों ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और युवा संग्राम समिति के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन गेट जाम की घोषणा की थी। इसके तहत ग्रामीण व समिति के लोग दोपहर में इलेक्ट्रो स्टील पहुंचे और प्लांट के सभी गेट जाम कर धरना पर बैठ गए। इसी दौरान भीड़ में किसी ने पत्थर चलाया। जिसके बाद रैयत और इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के सुरक्षा कर्मी आपस में भिड़ गए।

स्थानीय लोगो का कहना है कि वह लोग शांतिपूर्ण तरीके से गेट के सामने धरना पर बैठे थे। तभी प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया इसके बाददोनों तरफ से हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दर्जनों रैयत भी चोटिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन गेट जाम जारी रहेगा।

दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ, चास ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।

जबकि ईएसएल, वेदांता का कहना है कि मुद्दों को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए था, लेकिन स्थानीय लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने राज्य पुलिस और हमारी सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया। लाठियों और पत्थरों से हमला किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने प्लांट गेट के बाहर निजी वाहनों और पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हम हिंसा के ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और बातचीत के लिए तैयार हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!