Hindi News

Bokaro: अगले पांच दिनों में पड़ने वाली है रिकॉर्ड तोड़ ठंड, स्कूल बंद करने की मांग


Bokaro: कड़ाके की ठंड और कोहरे से नए साल की शुरुआत हो गई है. सीजन के सबसे ठंडे दिन आ गए है. सोमवार से बदली छाई हुई है और ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं मंगलवार को सवेरे कई जगह घना कोहरा देखा गया. दिनभर नगरवासियो को धुप के दर्शन नहीं हुए. कोहरे के कारण विसिबिल्टी कम रही।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आने वाले पांच दिनों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने वाली है. पारा लुढ़कना शुरू कर दिया है. बोकारो मौसम विभाग के अनुसार पारा 5 डिग्री तक गिरने का अनुमान है.

इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चो और बुजुर्ग खासतौर पर विशेष ध्यान रखें. बोकारो में बढ़ती ठंड को देखते हुए अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग करने लगे हैं. बता दे जिले के कई स्कूल सर्दियों की छुट्टी के बाद 4 तारीख यानी बुधवार को खुलने जा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए स्कूल को कुछ और दिन बंद रखा जाए. शहर में वास्तविक ठंड अब पड़ने लगी है.  

झारखण्ड अभिभावक संघ के महेंद्र राय ने बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रसाशन से स्कूल बंद करने की मांग की है.

शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. सर्दी के चलते लोग घरों में दुबक जा रहे है. बोकारो ज़ू में भी जानवरो और पक्षियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लम्बी दुरी कि ट्रेनें और बसें कोहरे के चलते देरी से चल रही है. मंगलवार को दिल्ली से आने वाली झारखण्ड एक्सप्रेस, पुरुसोत्तम एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस सभी देरी से बोकारो रेलवे स्टेशन आई.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!