Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: शहर में फिर हुई चोरी, BSL अधिकारी के बंद आवास का ताला तोड़कर चुरा ले गए लाखों के गहने


Bokaro: शहर में चोरो ने तांडव मचा रखा है। कुछ दिनों पहले रिटायर्ड बीएसएल (BSL) जीएम के घर को निशाना बनाने के बाद, आज फिर चोरो ने बंद घर का ताला तोड़ कर लाखो रूपये के गहने उड़ा लिए।

इस बार घटना बीएसएल (BSL) प्लांट में कार्यरत अधिकारी के सेक्टर 6 A स्तिथ आवास में घटी। अधिकारी का आवास ऊपर तल्ले में है। वह दो दिनों के लिए घर में ताला लगाकर कोडरमा अपने गांव गए थे तभी चोरो ने ताला तोड़ कर करीब 10 लाख रूपये के गहने चुरा लिए।

Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस घटना की बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने कड़ी निंदा करते हुए शहर में बढ़ रहे चोरी के खिलाफ चिंता जाहिर की है। घटना को लेकर BSOA अध्यक्ष ए के सिंह के नेतृत्व में बीएसएल अधिकारियो का एक दल एसपी बोकारो प्रियदर्शी अलोक से मिल कर हो रही चोरी की घटनाओ में लगाम लगाने की गुजारिश की है।

अध्यक्ष ए के सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन करें और रिकवरी भी करें। शहर में चोरी काफी बढ़ गई है। ऐसी हालत में लोगो को घर बंद कर बाहर जाने में डर लग रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वाड भी पंहुचा।

सतीश कुमार जिनके आवास में चोरी की घटना हुई वह बीएसएल प्लांट के कोक ओवर में बतौर मैनेजर कार्यरत है। उनकी पत्नी अनुपमा बोकारो जनरल अस्पताल में नर्स है। उन्होंने बताया कि वह दो दिन पहले कुछ काम से अपने गावों कोडरमा गए थे। आज सुबह उनके पड़ोसी ने उनको कॉल करके बताया कि उनके घर का ताला टुटा हुआ है।

इसके बाद सतीश कुमार आनन-फानन में वापस बोकारो पहुंचे तो पाया कि घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़कर चोर आवास में घुसे। कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे करीब 10 लाख के सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। घर में सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोरो ने सिर्फ गहने को टारगेट किया था।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!