Hindi News

Bokaro: आ गई 42 डिग्री पार वाली गर्मी, स्कूलों के समय में बदलाव की उठने लगी मांग


Bokaro: लगातार बढ़ रही गर्मी ने स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। भीषण गर्मी के चलते अब स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग अभिभावकों व विद्यार्थियों द्वारा की जाने लगी है। बोकारो मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा 42 डिग्री पार रहेगा। लगातार चढ़ते पारे ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है।

हालांकि एक-दो स्कूलो ने संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक निर्धारित कर दिया है। पर अधिकतर स्कूल 1 बजे के आसपास ही छुट्टी कर रहे है। गर्मी को लेकर राज्य सरकार या जिला प्रसाशन ने अभी तक स्कूल के समय बदलाव का कोई आदेश नहीं निकाला है। जिसके चलते इन दिनों पुराने निर्धारित समय पर ही स्कूलो का संचालन किया जा रहा।

आगामी दिनों में हीटवेव की रफ्तार तेज होने का अनुमान भी है। भीषण गर्मी में स्कूल का संचालन यदि दोपहर में किया जाता है, तो इसका विपरीत असर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। फिलहाल जब तक समय नहीं बदलता तब तक स्कूल आते व जाते समय बच्चे धुप से बचने के लिए सिर पर छाता, टोपी, तौलिया ढकें। पानी खूब पिये।

अभिभावक, छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग कर रहे है। अभिभावकों ने कहा है कि सुबह के नौ बजते ही तेज गर्मी शुरू हो जाती है। वहीं दोपहर 12 बजते ही सड़क पर सन्नाटा पसरने लगा है। ऐसे में बच्चों के स्कूल समय में बदलाव सरकार को करना चाहिए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!