Education Hindi News

10th Board Result: सीबीएसई स्कूलों के टॉपर छात्र जिन पर बोकारो शहर को है गर्व


Bokaro: शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई (CBSE) परीक्षा 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल बालीडीह स्तिथ होली क्रॉस स्कूल की छात्रा शगुन कुमारी ने उत्कृष्ट 99% अंक हासिल कर स्कूल और जिला टॉपर दोनों का खिताब हासिल किया है।

शहर के डीपीएस बोकारो, चिन्मया विद्यालय, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस, पेंटिकोस्टल आदि स्कूलों के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

DPS Bokaro: आव्या व पीयूष स्कूल टॉपर 


इस बार डीपीएस बोकारो के 225 में से 72 छात्रों ने 95% अंक को प्राप्त किया है, वहीं 145 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल में आव्या सिंह और पीयूष कुमार 98.8% लेकर सबसे आगे रहे। उनके बाद आदित्य मिश्रा, यशार्थ गौतम और इशान गौरव 98.6% के साथ हैं। प्रिंसिपल डॉ ए एस गंगवार ने छात्रों की कड़ी मेहनत सराहना की।

Chinmaya Vidyalaya: मिशिता सिंह बनी स्कूल टॉपर


चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 98.2% प्राप्त कर मिशिता सिंह स्कूल टॉपर रही। प्रिंसिपल सूरज शर्मा ने बताया कि इस बार 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 116 छात्र है, वहीं 218 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये। दृष्टि करमाकर को 97.8, अमन राज अमन 97.6, अभिषेक कुमार 97.4 और प्रतीक कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है।

Pentecostal Assembly School: अर्पण कुमार स्कूल टॉपर 


दूसरे स्कूलों कि तरह पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल में 100% रिजल्ट हुआ है। छात्र अर्पण कुमार ने 98.6% के साथ स्कूल में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं शाज़िया मुकर्रम 97.6% के साथ दूसरे स्थान पर हैं। प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद में छात्रों के समर्पण की सराहना की। बताया कि कुल 130 विद्यार्थियों ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 10 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए। 32 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

MGM School: अंबरीश और कृतिका दोनों टॉपर


एमजीएम के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। स्कूल के कुल 268 परीक्षार्थियों में से 63 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों में अंबरीश राजशेखर और कृतिका रेटोलिया शामिल हैं, दोनों ने 97.8% अंक हासिल किए, और श्रुति कुमारी गोयल ने 97.4% अंक हासिल किए। प्रिंसिपल फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा कि बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 251 छात्रों प्रथम श्रेणी से पास हुए है।

GGPS Bokaro: टॉपर बने आयुष कुमार 


गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल,बोकारो में आयुष कुमार 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। प्रिंसिपल सौमेन चक्रवर्ती के अनुसार, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में 60 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें आयुष कुमार 97%, सिद्धि कुमारी 96.4% और सुप्रिया 96% लाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें शिक्षा द्वारा एक ऐसी पीढ़ी को तैयार करना है जो कर्म पर विश्वास करती हो ना कि फल पर।

Sree Ayyappa Public School: सुमित राज बने टॉपर


श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सुमित राज ने 98% का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया, उसके बाद कुमारी सुहानी और आदित्य कुमार ने 97% अंक हासिल किए। जबकि आदर्श कुमार ने 96 80 % और आदित्य आनंद और सत्यम कुमार झा दोनों ने 96.40% अंक हासिल किए। प्रिंसिपल पी. शैलजा जयकुमार ने छात्रों के दृढ़ता और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चो ने लाफ़ी अच्छा प्रदर्शन लिया है।

Holy Cross School: जिला टॉपर बानी शगुन कुमारी


स्कूल की प्रिंसिपल, सिस्टर कमला पॉल ने कहा कि दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। उनके स्कूल की छात्रा शगुन कुमारी ने 99% अंक हासिल लिए है। उसके बाद आयुष दीप ने 97%, अमृत राज ने 96.4%, प्रवीण कुमार 95.4 %, अनुराग कुमार को 95.2% और स्नेहा कुमारी 94.2% प्राप्त किया है। होली क्रॉस परिवार सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देता है।

DAV Public School: कंगना श्रीवास्तव टॉपर
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं बोर्ड में प्रथम स्थान कंगना श्रीवास्तव को 96.6% अंकों के साथ प्राप्त हुआ, वहीं द्वितीय स्थान दो बच्चों को प्राप्त हुआ जिसमें पीयूष कुमार 96.4 प्रतिशत और श्रेयसी कुमारी 96.4% शामिल है। तृतीय स्थान अनुभव कुमार को 96% अंकों के साथ प्राप्त हुआ। प्राचार्य श्री सर्बेदु शेखर ने कहा कि कक्षा दसवीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या बहुत ही बेहतरीन रही।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!