Hindi News

World Soil Day: भारत की 62 प्रतिशत भूमि में जैविक पदार्थ 0.5 प्रतिशत से भी है कम


Bokaro: विश्व मिट्टी दिवस (World Soil Day) के अवसर पर अंबेडकर चौक से नेहरू पार्क तक एक मार्च का आयोजन किया गया। सोमवार ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव जी के द्वारा शुरू की  गई मिट्टी बचाओ अभियान  के तहत स्थानीय सहयोगी पर्यावरणीय संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन एवं ईशा फाउंडेशन के वॉलिंटीयरो के द्वारा सेव सॉयल का कार्यक्रम किया गया।

हाथो में तख्तियां लेकर लोगो को मिट्टी बचाने के लिए जागरुक किया गया एवं सरकारों को मिट्टी कैसे बचें योजना बनाकर उचित तथा मजबूत नीति के प्रस्ताव के लिए अपील किया गया। ईशा फाउंडेशन के वॉलिंटर ज्योत्सना ने कहा हमारी मिट्टी बंजर  होते जा रही है। अभी दुनिया की 52 प्रतिशत मिट्टी बंजर हो चुकी है। भारत की 62 प्रतिशत भूमि में जैविक पदार्थ 0.5 प्रतिशत से भी कम है, जबकि इसे कम से कम 3 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक होना चाहिए।

वर्ल्ड ग्रीन लाइन के सचिव  प्रीतिरंजन ने कहा अभी हर सेकण्ड एक एकड़ भूमि बंजर हो रही है। वर्ष 2045 तक विश्व की जनसंख्या 9 अरब को पार कर जाएगी लेकिन भोजन में 40 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी । अगर हम अभी मिट्टी को बचाने की ओर कदम उठाते हैं तो हम 15 से 20 वर्षों के अंदर मिट्टी को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं।
इस मौके पर ज्योत्सना मंडल, यज्ञ गोस्वामी, मल्लिका महतो, संगीता, हरे कृष्णा, विजेंद्र, अमृत बाउरी, राजेश बाउरी, भागवत प्रसाद,  प्रीति रंजन आदि उपस्तिथ थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!