Bokaro: ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) टीम ने बोकारो भ्रमण के दूसरे दिन सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता टीम की अगुवाई कर रहें माननीय तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन ने किया। बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) कि डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने बताया कि जिले में 13,832 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) कार्यरत है। इसके अलावा 795 संगठन तथा 42 क्लस्टर है। बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस के रूप मे 214 टीम है, जो सखी बैंक दीदी के रूप में जानी जाती है। इनका कार्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करना है। बताया कि लगभग सभी महिलाएं जो हड़िया-दारु का व्यवसाय करती थी आज समूह से जुड़कर सम्मान पूर्वक (दुकान,होटल व अन्य माध्यम से) जीवन यापन कर रही हैं। डीपीएम ने जिले में संचालित पलाश मार्ट एवं बिक्री की जाने वाली सामग्रियों की भी विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में क्रमवार विभिन्न विभागों के अधिकारियों से केंद्र-राज्य द्वारा संचालित योजनाओं व उसकी प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में ग्रामीण विकास विभाग के तहत किए गये कार्यों एवं उनकी प्रगति का अद्यतन स्थिति पावर पॉइंट प्रेजेंटशन के माध्यम से उपायुक्त ने दी। इस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहें माननीय पूर्व मुख्य सचिव ने संतोष जताया।
वहीं,जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि दो पैक्स समिति हैं जिसका उद्घाटन हो गया है। एफएसएसआइ तथा जमशेदपुर से एनओसी मिलने के बाद कार्य सुचारु हो जायेगा। दो पैक्स समिति द्वारा संचालित होने वाले परियोजना में एक राधानगर का मिनरल वाटर प्लांट है, जबकि दूसरा चंद्रपुरा में आटा मिल है।
उधर, पेटरवार में फल सब्जी उत्पादन समिति बढ़िया कार्य कर रही है। इन्हीं इलाकों में कोल्ड स्टोरेज भी दिया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। बैठक में कॉमन रिव्यू मिशन टीम द्वारा क्रमवार मत्स्य, रोड, पेयजल एवं अन्य बिंदुओ पर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी तथा तरक्की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों के इलाज हेतु ट्रोमा सेंटर को लेकर पहल करने का सुझाव दिया।
क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का लिया जायजा कॉमन रिव्यू मिशन टीम द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा बोकारो स्टील सिटी कैंप टू स्थित संचालित पलाश मार्ट का निरीक्षण किया गया। टीम ने मार्ट में दीदी समूह द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों का जायजा लिया। टीम द्वारा इसके सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
दूसरी ओर, टीम ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा पार्क एवं कृषि बागवानी के कार्यों का भी जायजा लिया। 30 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी लगाई गई है। टीम ने किसानों/लाभुकों से इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
क्षेत्र की समस्याओं-सुविधाओं से हुआ अवगत
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन की अगुवाई कर रहें माननीय तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. राजीव रंजन ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर यहां की सुविधाओं/ समस्याओं को जाना। कौन – कौन सी योजनाएं संचालित है और उसकी अद्यतन स्थिति क्या है। इसको भी देखा गया। क्षेत्र का और बेहतर तरीके से विकास कैसे हो और इसकी क्या गुंजाइश है पर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मंथन किया गया।