Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Airport: विधायक ने कहा इंतज़ार ख़त्म, अगस्त से अक्टूबर के बीच हवाई उड़ान शुरू


Bokaro: बोकारो से हवाई सेवा शुरू होने में हो रहे देरी को देखते हुए सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (AAI) और बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बोकारो के एयरपोर्ट कैंपस में हुई इस बैठक के बाद विधायक ने एयरपोर्ट में बने लाउंज, टर्मिनल, फायर स्टेशन आदि को देखा।

विधायक ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम अब लगभग ख़त्म हो चुका है। उम्मीद है कि इसी साल 15 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच निश्चित रूप से बोकारो से हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी। Video:

समीक्षा के दरमियान एक बात आई कि 1671 वृक्ष अभी भी कटने बाकी है उसको लेकर विधायक ने राज्य के पीसीसीएफ एवं हाई पावर कमिटी के चेयरमैन वाई के दास से बैठक के दरमियान ही मोबाइल पर बात किया। उन्होंने कल ही उन्होंने बीएसएल के अधिकारियों को 3:30 बजे बुलाया है।

इसके अलावा विधायक ने दुंदीबाग के तरफ स्तिथ बूचड़खाना को हटाने की बात भी कही। बूचड़खाने के चलते चील मंडराएंगे हवाई उड़ान में बाधा उत्पन्न होगी। उन्होंने इस विषय में डीसी साहब से मिलकर आग्रह करने की बात भी कही। उड़ान शुरू करने के लिए आखरी महत्वपूर्ण कार्य नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भेजना बाकी है। बीएसएल के अधिकारी मणिकांत धान ने बताया की एप्लीकेशन फॉर्म तैयार हो गया है और 2-3 दिनों के अंदर भेज दिया जायेगा। उड़ान भी जल्द चालू हो जाएगी

बोकारो एयरपोर्ट की अधिकारी प्रियंका शर्मा ने भी बताया कि सारा काम करीब-करीब ख़त्म होने पर है। विधायक जी ने जो कहा है कि अगस्त से लेकर अक्टूबर तक हवाई उड़ान चालू हो जाएगी उसका वो भी समर्थन करती है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!