Crime Hindi News

Bokaro: गांव में छापेमारी, 160 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद


Bokaro: सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में उत्पाद विभाग ने कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में एक मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक विजय कुमार पाल ने किया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक मकान से लगभग 1100 लीटर विदेशी शराब (करीब 3840 बोतलें, यानी 160 पेटियां) जब्त की गईं। इसके अलावा शराब निर्माण एवं पैकिंग से जुड़ी सामग्री, जैसे विभिन्न ब्रांड के ढक्कन और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए।

जांच में सामने आया कि कुंडौरी निवासी विनोद साव द्वारा उक्त स्थल पर अवैध रूप से शराब का भंडारण किया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

छापामारी दल में अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की (सदर-सह-तेनुघाट), महेश दास (बेरमो-सह-चंद्रपुरा) एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे। बरामद प्रमुख ब्रांडों में Imperial Blue, Royal Stag, Blenders Pride, McDowell No1, Iconiq और Sterling B7 शामिल हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!