Bokaro: जिले में आगामी 28 जनवरी को होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) – 2023 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक ने न्याय सदन सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों,स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं गस्ती दल/मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा,सभी थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्ग-दर्शिका का शतप्रतिशत अनुपालन करेंगे। ससमय केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हो जाएं इसे समन्वय के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि को मजिस्ट्रेट/पुलिस बल को ससमय कोषागार से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने एवं वहां से उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट को पुनः कोषागार लाने को कहा।
उपायुक्त ने समन्वय के साथ सभी पदाधिकारियों/कर्मियों/केंद्राधीक्षकों को कार्य करने को कहा। जारी मार्ग दर्शिका के अनुरूप ही सभी कार्य दायित्व को निष्पादित करना है। कौन सा प्रपत्र किस व्यक्ति को भरना है,उसी अनुरूप कार्य करेंगे।
वहीं,पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निष्पादन करें। कहीं किसी भी स्तर से कोई लापरवाही नहीं हो। मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर नगर आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया।
उल्लेखनीय हो कि, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) – 2023 के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 57 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 28,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। *मौके पर परीक्षा संचालन से संबंधित सभी केंद्राधीक्षक, पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।