Bokaro: ज़िले में गुरुवार को रोजगार-सह- कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला साल का सबसे बड़ा मेला होगा। जिसमे गुजरात, तमिलनाडू, नॉएडा सहित अन्य राज्यों और ज़िले की करीब 31 कंपनिया भाग लेंगी। कुल 3433 रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बहाल किया जायगा।
सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज सहित अन्य माध्यमो से बोकारो ज़िले के करीब 30,000 उम्मीदवारों को रोजगार मेले में भाग लेने कि सुचना दी गई है। सभी कंपनियों के भेजे गए आकड़ो के हिसाब से 3433 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों में होगा।
सहायक श्रमायुक्त ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल, होटल, बैंकिंग, बीपीओ, ऑटो, सेल्स, वेयरहाउस, हेल्थकेयर, फिटर, सिक्योरिटी सहित अन्य क्षेत्रों की कंपनिया इस मेले में भाग ले रही है। बोकारो के भी बड़े नाम जैसे वेलमार्क हॉस्पिटल, के एम मेमोरियल हॉस्पिटल, वी मार्ट, बाजार कोलकत्ता, एचडीएफसी एर्गो, पेटीएम आदि कंपनिया भी सम्मिलित होंगी।
इस बाबत प्रवीण कुमार ने बताया कि रोजगार-सह-कौशल मेला में उम्मीद्वारों को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक एवं मूल प्रमाण पत्रों की एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (2 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा।
रोजगार-सह-कौशल मेला में शामिल होने वाली कंपनिया –