Bokaro: जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने किया। मौके पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, जिला परिषद उपाध्यक्षा बबीता देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह सदस्य सुषमा देवी, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि नवीन महतो समेत सभी जिप सदस्य/प्रखंड प्रमुख, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक की शुरूआत जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने जिला परिषद के पिछली बैठक के बाद से हुए प्रगति कार्य की संक्षिप्त जानकारी दी। इस क्रम में बताया कि वित्तीय वर्ष 22 -23 में जिला परिषद की आय में व्यापक बढ़ोतरी हुई है, जिला परिषद का वित्तीय वर्ष में कुल 02 करोड़ 01 लाख 37 हजार 731 रुपए राजस्व संग्रह हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के हुए आय से कई गुणा है। वित्तीय वर्ष 21 – 22 में जिला परिषद का कुल आय 39 लाख 93 हजार 981 था।
इस पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता कुमारी समेत सभागार में उपस्थित जिला परिषद सदस्य/प्रमुख/ प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी सबों के प्रयास से जिला परिषद अपना बेहतर प्रदर्शन करेगा। संपत्ति के निर्माण के साथ आय वृद्धि पर भी कार्य किया जाएगा।
आगे, उन्होंने बताया कि 15 वें. वित्त आयोग के तहत सात उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास कर धरातल पर निर्माण कार्य प्रगति में है। रविंद्र भवन एवं डाक बंगला का मरम्मति कार्य पूर्ण हो चूका है,इसका संचालन शुरू किया जाएगा। जिला परिषद चास माल के उपरी तल्ला में लाइब्रेरी कम रिडिंग सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत तीन हजार से अधिक पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य जिले के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में सहूलियत पहुंचाना है। इसके अलावा, जिला परिषद के भूतल के हाल में कंफ्रेंस हाल निर्माण एवं रूर्बन मिशन के तहत चंदनकियारी के तेतुलिया पंचायत में तैयार बहुद्देश्यीय भवन को जिला परिषद को हैंडओवर करने की बात कहीं।
बैठक में कुल 36 एजेंडों पर क्रमवार चर्चा की गई। जिसमें महत्वपूर्ण 15 वें वित्त आयोग मद की अवशेष राशि से दो-दो स्वच्छता (सामुदायिक शौचालय,स्नान घाट एवं नाली) से संबंधित योजनाओं, जिला परिषद के आंतरिक संसाधन से पेयजल सुविधा के लिए पांच – पांच चापाकलों का अधिष्ठापन,सीएसआर के तहत कार्य के लिए अनुशंसा जिला स्तरीय समिति को करने,प्रखंड स्तरीय बैठक/कार्यक्रमों में जिप सदस्यों को आमंत्रित करने/ प्रखंड – अंचल कार्यालयों में जनप्रतिनिधि कक्ष को व्यवस्थित करने,जिला परिषद की सामान्य बैठक प्रत्येक दो माह में आहूत करने आदि से संबंधित विषयों पर निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष समेत सभी जिप सदस्यों ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की बात कहीं और इसके निराकरण को लेकर युद्ध स्तर पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कराने, मरम्मत किए गए चापाकलों की सूची जिप सदस्यों को साझा करने की बात कहीं। जिसका अनुपालन संबंधित पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कई बिंदुओं पर भी विस्तार से सदस्यों ने चर्चा की। जिस पर जिप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
इससे पूर्व, क्रमवार पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी सभी सदस्यों को दी गई। सभी सदस्यों/प्रखंड प्रमुखों द्वारा पूछे गए 134 प्रश्नों का उत्तर/अनुपालन/वर्तमान स्थिति से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने अवगत कराया।
बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य, माननीय सांसद प्रतिनिधि/विधायक प्रतिनिधि,प्रखंड प्रमुख आदि ने अपने – अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को क्रमवार बोर्ड के समक्ष रखा। जिसके निराकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर जिप सदस्य/प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी/जिला परिषद कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।