Education Hindi News

Bokaro: बोर्ड की परीक्षा में 46 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल, डीसी-एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण


Bokaro: मंगलवार से शुरू होने वाले मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारियां को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी ( एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य अधिकारियों ने किया। डीसी – एसडीओ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण क्रम में विद्यालय के केंद्राधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा आदि से परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा केंद्र में उपलब्ध बिजली – पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

डीसी कुलदीप चौधरी ने परीक्षा केंद्र के विभिन्न कमरों का जायजा लेते हुए प्रकाश व्यवस्था/पंखा, छात्रों की सीटिंग व्यवस्था की जानकारी ली। केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा,कंट्रोल रूम का जायजा। एक बेंच में कितने परीक्षार्थी बैठेंगे इसके संबंध में पूछा। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को सीसीटीवी कैमरे का नंबर और कमरा नंबर का एक चार्ट बनाकर रखने को कहा। ताकि निगरानी में सहूलियत होगी।

डीसी – एसडीओ ने क्रमवार राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकरखंदा, मध्य विद्यालय बीएमपी फोर सेक्टर 12, राम रूद्रा पल्स टू विद्यालय चास, वीकेएम इंटर कालेज चास, एस एस इंटर कालेज चास, प्रोजेक्ट गलर्स हाई स्कूल चास आदि का निरीक्षण किया। डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर प्रश्न पत्र/परीक्षा केंद्रों पर ओएमआरसीट/कापी व अन्य सामग्री पहुंच गई है कि नहीं पूछा। जिस पर डीईओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को जरूरी सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। प्रश्न पत्र भी संबंधित स्ट्रांग रूम पर पहुंच गया है।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, मंगलवार दिनांक 14 मार्च से मैट्रिक – इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष मैट्रिक में कुल 25,135 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि, इंटर में कुल 21,228 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा के लिए 66 परीक्षा केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

उधर, समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने सभी प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग/स्टेटिक दंडाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें क्रमावर जैक द्वारा मैट्रिक – इंटर परीक्षा को लेकर जारी दिशा – निर्देश से अवगत कराया। अपर समाहर्ता ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंच जाएं। कहीं किसी तरह की चूक नहीं हो। परीक्षा का संचालन तय समय पर शुरू हो।

मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक – इंटर की परीक्षा संपन्न कराने को लेकर दिशा – निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!