Bokaro: आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण मे विद्यालय का 53वॉ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई । तत्पश्चात केक काटने की रस्म पूरी की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके समाँ बांध दिया।विद्यालय के निदेशक डॉ अशोक सिंह ने कि मैं पीछे नहीं देखता हूँ क्योंकि समय बदल गया है, उम्मीदें बढ़ गई है। यदि हम आने वाले कल को देखते हुए आज मेहनत करें तो भविष्य निश्चित ही बेहतर होगा। हमारे विद्यालय के रिजल्ट के आधार पर इस बार विद्वानों ने हमे छठी पोजीशन पर रखा है, मैं वादा करता हूँ कि अगली बार हम टॉप 3 में आएंगे। हम नित नए बेंच मार्क कायम कर रहें हैं। इसमे उन्होने सबके सहयोग की गुजारिश की।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति डॉ रतन केजरीवाल जी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के इतिहास के विषय में बताते हुए आने वाले समय में यह ऊंचाइयों पर पहुँचे ऐसी मंगलकामना की। बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की एवं शिक्षको की मेहनत के लिए उन्हे धन्यवाद दिया।
आज के कार्यक्रम में मंच-संचालन कक्षा दस की छात्रा अदिति कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मरवाड़ी पंचायत के सम्मानित सदस्य मुकेश भगेरिया, नरेश केडिया, ऋषभ केजरीवाल, अमन सिंघानिया, दीपक अग्रवाल, नवीन केजरीवाल तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति डॉ. रतन केजरीवाल, कोषाध्यक्ष हनुमान पिलानिया इत्यादि गणमान्य सदस्यों की सहभागिता रही।