Bokaro: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) की ओर से मंगलवार को बोकारो जिले के 34 केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि विद्यार्थियों ने हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा व अंग्रेजी एक विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 5530 में 5379 विद्यार्थी शामिल हुए। 126 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कहा कि परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। परीक्षा केंद्र में कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है। सभी कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी में विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
- ← Top CBSE schools failed to show land lease agreements in Bokaro, says joint secretary education
- मौर्य एक्सप्रेस में महिला यात्री का ट्राली बैग गायब होने पर RPF ने चलाया “ऑपरेशन अमानत” →