Hindi News

Bokaro: मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में 6 लाख लोगों को मिला योजनाओं का लाभ


Bokaro: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (झालसा) के निर्देशासुनसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) – जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य चंदन झा, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थ्री राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह, रजिस्टार बोकारो, डीएलएसए सचिव निभा रंजना लकड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर अपने संबोधन में माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा कि समय – समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है। इस तरह के शिविर के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनके अधिकार – सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करना है।

इसका लाभ जन – जन तक पहुंचाना है। बिचौलियों को समाप्त करना है। माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने आमजनों से स्वयं विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गये स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं दूसरों को भी इसकी जानकारी साझा करने की अपील की।

मौके पर उपायुक्त सह डीएलएसए बोकारो के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नालसा, झालसा के निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा वर्ष में कई बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग जो जागरूकता व अन्य किसी कारणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें ऑन स्पॉट योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजनाओं से जोड़ा जाता है।

जिले के सभी प्रखंडों में आज मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ आहर्तापूर्ण करने वालों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला स्तरीय इस मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर में सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए बोकारो के सदस्य श्री चंदन झा ने अपने संबोधन में कहा कि न्यायिक एवं सिविल एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से आम जनों को न्याय दिलाने के लिए यहां पहुंचा है। तीनों का काम न्याय दिलाना ही है,भले इसके माध्यम अलग-अलग हो। सभी आमजनों के सहयोग के लिए तत्पर है। इस शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना है।

लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र-परिसंपत्ति का किया गया वितरण

जिला स्तरीय मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर में झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सखी मंडलों को क्रेडिट लिंकेज,आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत एवं डूबने से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि, पशुपालन विभाग अंतर्गत पशुपालकों को अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, सामाजिक सुरक्षा के तहत सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

वहीं, कीर्तन मंडल को ट्राई साइकिल,सांगू देवी को ब्लाइंड स्टिक का वितरण किया गया। मौके पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति वितरित किया गया।जिला एवं प्रखंड स्तरीय शिविरों में कुल 06,61,571 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कुल 01,09,29,41,964 रुपए का लाभ प्रदान किया गया।

विभिन्न स्टॉलों का किया गया निरीक्षण

मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का माननीय प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना,उपायुक्त सह डीएलएसए के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप चौधरी,पुलिस अधीक्षक सह डीएलएसए सदस्य श्री चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह आदि द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी स्टॉलों पर संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और आहर्ता पूर्ण करने वाले ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी,न्यायिक पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डीएलएसए सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा/ अंचलाधिकारी श्री रामा रविदास/ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय वर्मा ने किया।

सभी प्रखंडों में हुआ शिविर का आयोजन

जिले के सभी प्रखंडों चास, बेरमो, जरीडीह, पेटरवार, कसमार, नावाडीह, चंद्रपुरा, गोमिया प्रखंड मुख्यालयों में मेगा विधिक सश्कितकरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक एवं योजनाओं से जोड़ा गया। संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!