Bokaro: नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनीडाही गाँव में 17-18 अगस्त की रात हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार, नकदी, सोना-चांदी और डकैती में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
हथियार के बल पर की थी लूट
ग्रामीण धनेश्वर साहू के घर 8-10 अज्ञात अपराधी घुस आए थे। उन्होंने हथियार दिखाकर नकदी और जेवरात लूट लिए। इस मामले में नावाडीह थाना में कांड संख्या 57/25 दर्ज हुआ और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।

SIT गठित, कई जिलों में छापेमारी
पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने बोकारो और धनबाद के कई इलाकों में छापामारी की। पुराने डकैती कांडों के संदिग्धों की भी जांच हुई।
स्कॉर्पियो से दबोचे गए अपराधी
26 अगस्त को ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को घेरकर रोका। पूछताछ में साजिश का पर्दाफाश हुआ और विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार तथा हासिम शेख को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर किशन पंडित और जेवरात खरीदने वाले मुकेश सोनार को भी पकड़ा गया।
बरामद हथियार और जेवर
पुलिस ने छापेमारी में दो पिस्टल, एक कट्टा, करबाइन टाइप कट्टा, छह कारतूस, एक सब्बल, स्कॉर्पियो गाड़ी, 10 ग्राम सोना और 470 ग्राम चांदी जब्त की।
पुराने मामलों में भी शामिल
जांच में पता चला कि गिरोह ने पिछले साल चिरूडीह गाँव और जुलाई 2025 में इस्ट बसुरिया क्षेत्र में डकैती की घटनाओं को भी अंजाम दिया था। सभी आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है।
