Bokaro: सेक्टर-4 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तथा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की स्मृति में बीएसएल के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 63 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया.
आरम्भ में प्रतिभागियों का स्वागत किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय कुमार ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया. इसके अतिरिक्त क्रीड़ा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए 18 प्रशिक्षक/ पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. संजय कुमार ने खेल-कूद को जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस की पृष्ठभूमि में क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
समारोह में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (सिक्योरिटी) मनोज कुमार, वरीय प्रबंधक(क्रीड़ा एवं नागरीक सुविधाएं) एस रजक सहत अन्य अधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे.