Hindi News

सुहाग के महापर्व हरतालिका तीज को लेकर बाजार में रही रौनक- साड़ी, श्रृंगार और गुजिया की बिक्री दमदार


Bokaro: अखंड सौभाग्य के लिए 30 अगस्त को हरितालिका तीज मनाया जाता है। तीज को लेकर रविवार को सिटी सेंटर सेक्टर -4, सेक्टर -1, दुंदीबाग बाजार, चास मार्केट के बाजार गुलजार रहे। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर पूजा की जाती है।

विवाहित महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जबकि अविवाहित लड़कियां अपने पसंद के साथी की कामना के साथ यह व्रत करती हैं। इसलिए कपड़े व शृंगार की दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की भीड़ देखी गय। विशेष रूप से डिजाइनदार साड़ी चूड़िय, मेकअप के सामान, फैंसी ज्वेलरी, शृंगार सामग्री आदि की बिक्री खूब हुई। बाजार में खरीदारी करने आयी महिलाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष तीज की खरीदारी सही से नहीं हो सकी थी। इसलिए इस बार उन्होंने जमकर खरीदारी की है।

इस बार मिठाई की दुकानों में गुजिया (पीड़िकिया) के लिए काफी भीड़ देखी गई। शहर के महशूर सिटी सेंटर स्तिथ कोज़ी स्वीटस में गुजिया के लिए स्पेशल काउंटर लगाया गया। दुकान के मालिक, पुनीत जोहर ने बताया कि पिछले कुछ सालो से उनके दूकान में खोये वाली गुजिया कि डिमांड बढ़ी है।  हमने तीज पर्व को लेकर गुजिया का अलग काउंटर लगा दिया।

जोहार ने बताया कि सोमवार को करीब 100 किलो से ऊपर गुजिया की बिक्री हुई है। चुकीं पूजा रात में होती है, इसलिए पर्व के दिन मंगलवार को भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। कोज़ी के साथ-साथ नटखट, खट्टा-मीठा, स्वीट वैली और अन्य मिठाई दुकानों में खोये की बिक्री भी खूब हुई। हालांकि हर चीज की कीमत बढ़ गयी है, लेकिन श्रृंगार और साड़ी तीज में में खूब बिकें।

इस बार हरतालिका तीज मंगलवार, 30 अगस्त को है. तृतीया तिथि 29 अगस्त को 3 बजकर 20 मिनट से है. तृतीया तिथि 30 अगस्त को 3 बजकर 33 मिनट पर समाप्त हो रही है. प्रातःकाल हरितालिका पूजा का मुहूर्त – सुबह 5 बजकर 58 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक हो सकता है. शाम को पूजा का मुहूर्त: शाम 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक प्रदोष काल में है. तीज व्रत का पारण – 31 अगस्त को किया जाएगा.

चूड़ी विक्रेता संजय ने बताया कि हरियाली तीज के लिए महिलाओं ने लाल , मैरुन और पीले रंग की चूड़ियां ज्यादा पसंद की गई। साड़ी विक्रेता ताराचंद जैन ने कहा कि तीज को लेकर दुकान में सिमर सिफोन जयपुरी साड़ी , डिजिटल सिफोन साड़ी , डोला सिल्क आदि लेटेस्ट डिजाइन की हर रेंज की साड़ी की बिक्री खूब हुई।

मेहंदी लगाने वाले सुनील ने कहा कि तीज पर महिलाएं और युवतियां ब्राइडल अरेबियन व आकर्षक डिजाइन की महेंदी लगवा रही हैं। पर्ल ब्यूटी पार्लर के मालिक ने बताया कि तीज पर सुंदर दिखने के लिए किसी ने फेशियल कराया तो किसी ने ब्लीच कुछ ने बालों और चेहरे के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लिया।

गौरतलब है कि हरितालिका तीज का काफी महत्व है, तीज व्रत रखने से मनोकामना पूरी होती है। वैवाहिक जीवन में शांति बनाये रखने और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं सोलह शृंगार कर भगवान शिव की आराधाना करती है। कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए व्रत रखती हैं। मान्यता है कि माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने लिए व्रत के जरिये कठिन तपस्या की थी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!