Bokaro: चास नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काला पत्थर में निर्माणाधीन आवास का आवंटन 205 लाभुकों को नगर निगम के माध्यम से किया गया। यह आवंटन पूरी पारदर्शिता के तहत लॉटरी के माध्यम से लाभुकों के समक्ष किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना किफायती आवासीय परियोजना अंतर्गत 205 लाभुकों का आवंटन पत्र अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह तथा उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन के द्वारा वितरण किया गया।
■ भूमिहीन/किराए पर रह रहे हैं लोगों को अपना पक्का मकान दिलाना है-
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी लाभुक निगम क्षेत्र में भूमिहीन-किराए पर रह रहे हैं लोगों को अपना पक्का मकान दिलाना है। उन्होंने बताया कि लॉटरी के माध्यम से सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग को ग्राउंड फ्लोर पर आवंटन किया गया। इसके लिए प्रत्येक 205 लाभुकों द्वारा पूर्व में ही 5000/- रुपया देकर निबंधन करवाया गया था।
विदित हो की मौज कालापत्थर मे 20 ब्लॉक मे 640 घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका क्वालिटी टेस्ट जुडोको के द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक संतोष कुमार, CLTC कुमार राहुल, कपिश्वर् सिंह, रश्मि, प्रवीण कुमार, शंकर प्रसाद सिन्हा, PIU, PMC, SHG, तथा निगम के कर्मी आदि उपस्थित थे।