Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने अपने अधिकारियों को आधुनिक तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी प्रदान की ताकि उन्हें बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में सूचित और अद्यतित रखा जा सके।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने मानव संसाधन विकास केंद्र में अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन “ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड इंडस्ट्री-4.0″ को लेकर आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान के अनुसार इस आयोजन में संयंत्र के विभिन्न विभागों के कुल 750 नए अधिशासियों के लिए आईआईटी, कानपुर के सहयोग से फरवरी माह से मई माह के बीच कुल 15 बैचो को ट्रेनिंग दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तत्पश्चात आईआईटी, कानपुर के विशेषज्ञ नंदन मिश्रा ने एक प्रस्तुतीकरण से सभी 15 बैचो के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा इसके क्रियान्वयन की जानकारी दी.
अपने संबोधन में ईडी बी के तिवारी ने कहा कि संयंत्र मे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्रियान्वयन की अपार संभावनाएं है। जिससे हम अपने प्रोसेस को सरल बना सकते है. ईडी राजन प्रसाद ने सभी प्रतिभागियो को अपने कार्यस्थल पर क्रियान्वित करने का आह्वान किया।