B S City Hindi News

Bokaro में ‘द केरला स्‍टोरी’ देखने वालों की बढ़ रही भीड़, PVR ने शो की संख्या बढ़ाई


Bokaro: शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी (The Kerala Story)’ को बोकारो में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बोकारो के सिनेमाघरों में इस फिल्म का पहला दिन तो शानदार रहा ही, दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छ भीड़ जुटाई। रविवार को लोगो का रिस्पांस देखते हुए बोकारो मॉल के PVR मल्टीप्लेस प्रबंधन ने ‘द केरला स्टोरी’ मूवी शो की संख्या बढ़ा दी।

सिनेमाघरों में बढ़ा दी गई शो कि संख्या-
बोकारो PVR में ‘द केरला स्टोरी’ के रिलीज़ के पहले दिन शुक्रवार को तीन ऑडोटोरियम में पांच शो चल रहा था। रविवार को शो की संख्या बढ़ा कर सात कर दी गई। उस पर भी बुकिंग काफी अच्छी जा रही है। फिल्म देखने वालो की लम्बी कतार काफी दिनों के बाद देखने मिल रही है। वो भी तब जब ‘द केरला स्टोरी’ को सेंसर बोर्ड ने A स‍र्टिफ‍िकेट दिया है। 18 साल के कम उम्र के बच्चो को मूवी देखने पर रोक है।

बोकारो के सिनेमाघरों में लगी है चार फिल्में, सबसे अच्छा रिस्पांस…
बता दें, इन दिनों बोकारो के सिनेमाघरों में चार फिल्में लगी है। जिनमे मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का दूसरा पार्ट ‘पीएस 2’, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 32वीं फिल्‍म है ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी वॉल्‍यूम 3’ के साथ ‘द केरला स्टोरी’ लगी हुई है।

बताया जा रहा है कि इन चारों मूवी में ‘द केरला स्टोरी’ को सबसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। PVR में 1.30 pm, 4.30 pm और 7.30 pm बजे वाले शोज में सीट ऑक्यूपेंसी फुल के करीब हो जा रही है। उसके बाद लोग ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी वॉल्‍यूम 3’ मूवी भी देखना पसंद कर रहे है। वहीं ‘पीएस 2’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ बोकारो के लोगो को अधिक आकर्षित नहीं कर रही है।

‘द केरला स्टोरी’  
विपुल अमृतलाल शाह की निर्मित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर आज पूरा देश चर्चा कर रहा है। ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही बोकारो के लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे। ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920′ से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है।

‘द केरला स्टोरी’ की कहानी
‘द केरला स्टोरी’ केरल की 3 लड़कियों की कहानी है, जिसमें उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर वे आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल हो जाती हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद ये विवादों में आ गई थी। तमाम संगठन और कई नेता भी इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

 

,


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!