Bokaro: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के थाना रोड स्तिथ एक दुकान से पति-पत्नी का शव मिला है। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी दुल्ल्ड़ चौड़े के मुताबिक, दोनों ने एक साथ आत्महत्या की है। परिवार में संपत्ति विवाद के चलते दोनों बुजुर्ग दम्पति काफी परेशान थे। आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद को लेकर घर में रह रहे तनाव नहीं झेल पाने के कारण पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। वैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा की दोनों की मौत आत्महत्या है या हत्या।
संपत्ति और दुकान के बंटवारे को लेकर बेटों और मृतक के बीच मतभेद था। पहले भी कई बार पंचायत की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मृतक अशोक प्रसाद बर्नवाल (61 वर्ष) विक्की पूजा भंडार के मालिक थे। वह और उनकी पत्नी आशा देवी (58 वर्ष) मंगलवार सुबह अपने दुकान के अंदर धोती की मदद से दो अलग-अलग पंखों में झूलते पाए गए।
पड़ोसियों ने दुकान में उनका शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे है, दोनों की शादी हो चुकी है। आये दिन बेटे दुकान में अपने हिस्से के लिए लड़ते थे, लेकिन पिता उसे तीन भागों में बाटना चाहते थे। ताकि उन्हें अपने जीवन यापन के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े। लेकिन बेटे दो ही हिस्सा चाहते थे।
इस बात को लेकर घर में हमेशा लड़ाई होती रहती थी। कई बार पंचायत भी सामाजिक स्तर पर और थाने में की गई, लेकिन बेटों ने समझौता नहीं किया।