Bokaro: बीएसएल संचालित विद्यालयों के शिक्षकों और प्राचार्यों के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक CBSE मानदंडों के अनुसार आयोजित किये गए इन हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बीआईएसएसएस-8बी के सभागार में 11 फरवरी को आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(शिक्षा) मीनम मिश्रा, सीबीएसई के जिला ट्रेनिंग समन्वयक (डीटीसी) तथा प्रिंसिपल एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल आर सी वर्गीस, सहायक प्रबंधक(शिक्षा) पी एम नायर सहित बीआईएसएसएस-8बी, बीआईएसएसएस-9ई और बीआईवी-11डी के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य(बीआईएसएसएस-8बी) एस एस यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. अपने संबोधन में मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का प्रशिक्षण शिक्षकों और छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगा. वर्गीस ने सभी बीएसएल स्कूलों के लिए प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन ए डी सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एस के मिश्रा ने किया.