Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सेक्टर-3 ई में नये विद्युत सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) बी एस पोपली, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन-विद्युत) राजुल हरकरनी, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (नगर प्रशासान-जलापूर्ति) ए के अविनाश, सहित नगर प्रशासन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के बिजली विभाग में पिछले महीनें किये गए अधिकारियों के फेर-बदल का असर दिखने लगा है। निदेशक प्रभारी के दिशा-निर्देश में टाउनशिप क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कई नई पहल की जा रहे हैं। पुरे शहर की स्ट्रीट लाइट और चौराहो में लगे हाई-मास्ट लाइट को दुरुस्त करने के साथ-साथ लो वोल्टेज, स्टेबल इलेक्ट्रिक सप्लाई आदि पर काम हो रहा है।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि इस कड़ी में पूरे टाउनशिप में 35 इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन लगाने की योजना है जिसकी शुरुआत 15 फरवरी को सेक्टर-3ई सब-स्टेशन से हुई। इस सब-स्टेशन के प्रतिस्थापन से सेक्टर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी, साथ ही वर्तमान में स्थापित ट्रांसफार्मरों पर लोड भी कम होगा जिससे ट्रांसफार्मर के स्विच जलने एवं बिजली कटने की समस्या भी कम होगी।
मौके पर उपस्थित नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि टाउनशिप के एच टी फीडर औगमेंटेशन का कार्य भी अगले चार महीनों में आरंभ होगा जिसका लाभ नगरवासियों को मिलेगा. निदेशक प्रभारी ने टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के अधिकारियों से अन्य कार्यों में प्रगति की जानकारी ली और इनमें तेजी लाने का निर्देश दिया.
सब-स्टेशन के उद्घाटन के पश्चात् निदेशक प्रभारी ने उपस्थित लोगों से भी मुलाक़ात की और टाउनशिप के रख-रखाव, आवासों के अनुरक्षण, सड़कों की मरम्मत, स्टेबल इलेक्ट्रिक सप्लाई, ड्रेनेज सिस्टम और जन स्वास्थ्य के क्षेत्रों में बेहतरी के लिए शुरू किए गए कार्यों और प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर के बेहतर रख-रखाव और नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीएसएल प्रबंधन कटिबद्ध है और इसमें नगरवासियों की सहभागिता का आह्वान किया।