Bokaro: सेल के विभिन्न प्लांटों में सेफ़्टी संस्कृति को बेहतर आयाम देने के उद्देश्य से सेल द्वारा सेफ़्टी एक्सेलेन्स अवार्ड घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, राऊरकेला तथा इसको स्टील प्लांट में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए तीन सदस्यों की कमिटी गठित की गई है।
मूल्यांकन कमिटी में शामिल राऊरकेला के पूर्व सीईओ जी एस प्रसाद, डाइरेक्टर जनरल फैक्ट्री एडवाइस सर्विस के पूर्व निदेशक एच चट्टोपाध्याय, तथा सेल सेफ़्टी ओरगनाइजेशन के मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा) एस वशिष्ठ दो दिवसीय दौरे पर बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों एवं पद्धतियों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से 20 फरवरी को बोकारो पहुंचे। बोकारो आगमन पर बोकारो निवास में उनका स्वागत बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय अधिकारियों ने किया।
21 फरवरी को कार्यकारी निदेशक प्रभारी वी के पाण्डेय की अध्यक्षता में ओपनिंग मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में मूल्यांकन कमिटी के सदस्यों सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे। बैठक के दौरान मूल्यांकन कमिटी के सदस्यों को बीएसएल के विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात् माडल रूम में बीएसएल के प्रोसेस एवं प्लांट ले-आउट की जानकारी दी गई।
संयंत्र दौरे के क्रम में मूल्यांकन कमिटी के सदस्यों ने सीओ एवं बीपीपी, ब्लास्ट फरनेस, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, एसएमएस-न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल, सीआरएम-3, फायर सर्विसेज, ओएचएस, एचआरडी एवं अन्य विभागों का दौरा किया।