Hindi News

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता: सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं, 15 मार्च अंतिम तिथि


Bokaro: भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्वता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए ‘माई वोट इज माय फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) कुलदीप चौधरी ने दिया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र, व्यक्ति को हिस्सा लेने का अपील किया।

बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं, प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है।

प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां

प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेक्ट प्रतियोगिता की सामान्य शर्तों में प्रतिभागियों के द्वारा भेजी जाने वाली प्रविष्टियां अनुप्रयुक्त भाषा किसी राजनीतिक दल या धर्म के संबंध में टिप्पणी अथवा किसी संस्कृति या समुदाय के विरुद्ध या जातिवाद पर आधारित यह सत्यापित सूचना नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में आकर्षक 02 हजार से 02 लाख रुपये तक ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर है।

निर्वाचन कार्यालय कर्मियों के साथ किया बैठक

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन समेत निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में आमजनों को निर्वाचन संबंधित जानकारी सुलभ कराने के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 1950 में आ रहे कॉल एवं निष्पादन की जानकारी ली। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में डायल 1950 का कोई भी मामला लंबित नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सप्ताहिक रिपोर्ट निकलवाते रहने, ईआरओ नेट, रिसीव किये गये फोन इत्यादि का प्रतिवेदन नियमित उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

वहीं, “My Vote is My Future-Power of One Vote” थीम पर होने वाले प्रतियोगिता को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, कम्प्यूटर ऑपरेटर को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य माध्यमों पर वृहद प्रचार – प्रसार कराने को कहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!