Chas

चास को आत्म निर्भर एवं सुदृढ़ बनाने हेतु बकाया टैक्स व शुल्क का करे भुगतान: अपर नगर आयुक्त


Bokaro: अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चास नगर निगम को आत्म निर्भर एवं सुदृढ़ बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के बकाया करो (Tax) जैसे- होल्डिंग टैक्स, जल कर, टेड लाईसेंस इत्यादि का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि विकास योजनाओं का संचालन, आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराना एवं कार्यरत सफाई मित्र/कर्मियों का भुगतान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आपके सहयोग एवं नियमित अंतराल में भुगतान किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स व शुल्क से विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं का संचालन, आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराना एवं कार्यरत सफाई मित्र/कर्मियों का भुगतान किया जाता है। साथ ही सफाई संयंत्र/उपकरण आदि समय-समय पर क्रय करना पड़ता है, जिसके लिए राजस्व की आवश्यकता होती है। इसलिए वैसे रेस्टोरेंट मालिक, मकान मालिक, विवाह मंडप, हॉल, होटल, लॉज, दुकानदार, आर0 ओ0 प्लांट व्यवसायिक संगठन इत्यादि से अपील है कि बकाया होल्डिंग टैक्स, जल कर, टेड लाईसेंस एवं अन्यान्य करो का भुगतान यथाशीघ्र करना सुनिष्चित करेंगे, ताकि चास नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जनहित एवं जनकल्याण कार्यो जैसे सड़क, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाईट इत्यादि की योजनाओं को पूरा किया जा सकें।

■ SAF फॉर्म कार्यालय में जमा नहीं करने पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उचित कार्रवाई किया जाएगा-

झारखण्ड नगरपालिका सम्पत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली नियमावली, 2013 अधिसूचना सं0-641 दिनांक 17.02.2014 सह पठित अधिसूचना संख्या-4353 एवं संशोधित नियमावली, 2015 एवं 2016) के Rule 13 द्वारा चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी नागरिकों को अपने धृति (Property) का स्व-निर्धारण फॉर्म SAF जमा करना आवश्यक है, जिसके पश्चात ही होल्डिंग नं0 कार्यालय से निर्गत किया जाता है। SAF फॉर्म कार्यालय में जमा नहीं करने पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उचित कार्रवाई करने के साथ Penalty लगाने का भी प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि होल्डिंग सं0 के अभाव में निर्वाचन एवं आम सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी पूरे झारखण्ड में लॉकडाउन के दौरान चास नगर निगम द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंद नागरिको को खाद्य सामग्री तथा दवा, सब्जी, फल, सेनिटाईजर, मास्क राशन इत्यादि मुहैया कराया गया था। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु व्यापक कार्य किया गया है। परन्तु आम नागरिकों द्वारा समयानुसार बकाये करो (Tax) का भुगतान नहीं किये जाने के कारण वार्षिक मांग के अनुरुप राजस्व वसूली नहीं हो पा रही है, जिसके कारण आम नागरिकों को विभिन्न सुविधाऐं मुहैया कराने में कठिनाई हो रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!