Hindi News

बोकारो के इस अस्पताल में हुए रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो वायरल, लोग बोल रहे ‘फूहड़ बादाम’ डांस


Bokaro: बोकारो के हृदयस्थली सेक्टर 4 के सिटी सेंटर में स्तिथ यह अस्पताल आजकल चर्चे में है। कारण: इस अस्पताल में रविवार को मनाया गया जश्न का वीडियो वायरल हुआ है। दो साल पूरा होने पर अस्पताल प्रबंधन ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था। पर यह कार्यक्रम कुछ ज्यादा ही रंगारंग था। इस आयोजन में बार-बालाओं को बुलाया गया था। जिन्होंने अपने नायाब परफॉरमेंस से कार्यक्रम की फ़िज़ा ही बदल दी। लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच में पहुंचकर रुपये उड़ाने और डांस करने लगे। Video नीचे देखे :

आयोजन में शामिल हुए लोगों ने उस रंगारंग कार्यक्रम का काफी लुफ्त उठाया। अब उससे अधिक लुफ्त पब्लिक उस कार्यक्रम का वीडियो देख कर उठा रही है। लोग कह रहे है कि ज़िले का यह पहला अस्पताल है जिसने इतने बेजोड़ तरीके से अपने दो साल के संचालन और सफलता को सेलिब्रेट किया है। पर रंगारंग कार्यक्रम कुछ ज्यादा रंगीन हो गया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शहर में खासकर बोकारो में इस तरह के कार्यक्रम का प्रचलन नहीं है। वह भी अस्पताल जैसी संस्था में जहां मरीज दुःख-दर्द लिए आतें है। इस बाबत अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई पर उधर से कोई जवाब नहीं मिला। अगर कुछ ब्यान आएगा तो उसे जोड़ दिया जायेगा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!