Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

अर्धनग्न प्रदर्शन: BSL की तुलना अग्रेंजो से कर रहे ठेका मज़दूर, बोले न्यूनतम मजदूरी मांगो तो कर देतें है प्लांट से बाहर


Bokaro: बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (AITUC) के बैनर तले इंगोट मोल्ड फाउंड्री के मजदूरों ने गांधी चौक पर अर्धनग्न प्रदर्श्न किया। बीएसएल प्रबंधन द्वारा हटाए गए ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आवाज़ बुलंद की। मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉमरेड रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन (BSL) वादा खिलाफी कर रहा है। सारे टेंडर फाइनल होने के बावजूद इंगोट मोल्ड फाउंड्री के मजदूरो का गेट पास नही बना रहा है। प्रबंधन संवेदनहीन हो गया है। Video:

बीएसएल प्रबंधन का यह रवैया सीएलसी के नियम के खिलाफ है। प्रबंधन की मिलीभगत से ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखा जा रहा है। बीएसएल द्वारा कुशल मजदूरों को काम से बाहर करने और अकुशल मजदूरों से कम पैसा पर काम लेने का प्रचलन बन गया है। जो सरासर सुरक्षा नियमों की अवहेलना है।

बीएसएल प्लांट में लगातार ठेका मजदूर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। पर शोषण बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि इंगोट मोल्ड फाउंड्री के मजदूर विभाग के उत्पादन बढ़ाने में एहम भूमिका निभा रहे हैं। फिर भी उन्हें दर दर की ठोकर खाने के लिए रोड पर छोड़ दिया गया है।

AITUC ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीएसएल प्रबंधन ठेका मजदूरों की समस्याओं को खत्म करने को लेकर अभिलंब पहल नहीं करती है तो प्रदर्शन तेज होगा। मुख्य रूप से- प्राण सिंह, मोइन आलम, पप्पू,आनंद, शहदेव स्फ़ीर दिलीप, राजकिशोर, जबार, ध्र्मेंदर, विरेण, अमित, रंजीत, राजीव कुमार, गणेश रवानी, गुडु, रजेंदर, रामेश्वर सिंह, दसरथ महतो, राहुल, दिनेश्वर, महादेव महतो, कमलेश, परितोष, रसराज, रामेश्वर गोराई आदि।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!