Hindi News

आंदोलन के बाद मृतक के परिजनो को 15 लाख रूपया और नियोजन देने को तैयार हुआ Vedanta ESL Steel


Bokaro: चंदनकियारी के वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) ने गुरुवार शाम हादसे मेंं हुए एक ठेका श्रमिक की मौत के मामले में शुक्रवार को मुआवजा और नियोजन देने की सहमति दे दी। Video सबसे नीचे 

उसके पहले नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर फोर लेन अलकूशा मोड के समीप रात को परिजनो व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। कंपनी के गाड़ियों को आवागमन बाधित कर दिया था। अपने-अपने तरीके से चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी, झामुमो नेता संतोष रजवार, आंदोलनकारी जयराम महतो ने उक्त घटना को लेकर ईएसएल प्रबंधन से मुआवजा और नियोजन देने की मांग कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बारह बजे तक जाम रहने के बाद ईईएसएल प्रबंधन की नींद खूली और सियालजोरी थाना मे कंपनी के अधिकारी, प्रशासन व मृतक के परिजनो के और जयराम महतो के मौजूदगी में वार्ता हुई। जहां मृतक के परिजनो को 15 लाख रूपया और परिजनो को नियोजन देने की कंपनी ने घोषणा कर दी।

ईएसएल के अधिकारी ने मृतक के परिजनो को 15 लाख रूपया आरटीजीएस कर दिया और योग्यता के आधार पर नियोजन देने की बात का लिखित आवासन दे दिया। साथ ही मृतक के परिजनो के द्वारा आंनशोर कंस्टक्शन एवं ईएसएल स्टील लिमिटेड पर किसी प्रकार की मूकदमा नही किया जाएंगा।

जानकारी के अनुसार सियारगजरा गांव निवासी नंद लाल महतो के पुत्र पप्पू कुमार महतो ठेका श्रमिक की मौत ईएसएल प्लांट में गुरुवार शाम को हो गई थी। जिससे परिजनों ने कंपनी के अंदर सुरक्षा की चूक को लापरवाही ठहराया था। Video

Report by Sanjay Mahatha 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!