Education Hindi News

मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के लिए छात्रों को किया जागरूक


Bokaro: गुरू गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी, टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत शामिल हुए। अपने संबोधन में  शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का काफी महत्व है। हम अपने मत का इस्तेमाल कर अपना पसंदीदा सरकार चुनते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था का यह सबसे बड़ा अधिकार है। उन्होंने इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवा मतदाताओं का अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्वता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए ‘माई वोट इज माय फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है।

इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेस्ट शामिल है। प्रतियोगिता में आकर्षक 02 हजार से 02 लाख रुपये तक ईनाम जीतने का अवसर है।

वहीं, कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने कालेज के छात्र जो पहली बार मत देंगे, उन्हें आगामी चुनावों में हिस्सेदारी करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का सिनेमैटोग्राफी सेल इस स्पर्धा के वीडियो श्रेणी में हिस्सा लेगा साथ ही छात्र विभिन्न कैटेगरी में हिस्सा लेंगे। छात्र सुश्री नीतू रानी एवं श्री कासिम अंसारी को इस अभियान का एंबेसडर के रूप में नामांकित किया गया।

संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा छात्र शामिल होंगे इसका आश्वासन दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में निर्वाचन कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय चास टीम की अहम भूमिका रही।

इसी तरह, गुरुवार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पेटरवार एवं सिटी कालेज बोकारो में भी मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को मतदान के अधिकार एवं प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विस्तृत में जानकारी दी गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!