Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL: अवैध कब्ज़े वाले क्वार्टरों को खाली कराने गए मजिस्ट्रेट पर हमले का प्रयास, ट्रक की चाभी लेते गए आरोपी


Bokaro: सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी, चास पर हमला करने का प्रयास किया गया। यही नहीं, आरोपियों ने साथ चल रहे जब्त सामान लदे ट्रक के ड्राइवर पर भी तिर-धनुष तान कर खूब हड़काया। पर जैसे ही दंडाधिकारी ने मोबाइल निकालकर पुलिस को फ़ोन लगाया वह भाग गए। यह घटना हरला थाना अंतर्गत सेक्टर 9 A में घटी।

बताया जा रहा है कि आरोपी जब्त सामान से लदे ट्रक की चाभी भी लेते गए। इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी, चास, प्रविण रोहित कुजुर के शिकायत पर हरला थाने में FIR दर्ज़ किया गया है। हरला थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। आरोपी लाल रंग की मारुती ब्रीजा गाड़ी पर आये थे। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस ने हासिल कर लिया है। अनुसन्धान जारी है।

बीएसएल अधिकारी के अनुसार हरला थाना प्रभारी ने सुचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम को भेज दिया। जिसके चलते आरोपी भाग गए। थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडेय ने उनकी बहुत मदद की।

यह है मामला –
सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बीएसएल की टीम ने कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ सेक्टर 9 में अवैध कब्ज़े वाले क्वार्टरों को खाली कराया। गुरुवार को कुल 10 क्वार्टर खाली कराये गए। घटना उस वक़्त घटी जब अभियान के तहत टीम आज के सबसे आखरी क्वार्टर खाली कराकर वापस लौटने जा रही थी।

मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि – इविक्सन कार्यवाई के लिए उन्हें दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। इविक्सन टीम के द्वारा कार्य पूर्ण कर जैसे ही टीम प्रस्थान करने लगी तभी एक लाल रंग की मारुती ब्रेजा गाड़ी आकर रुकी। उसपर से दो अज्ञात व्यक्ति उतरे एवं जिस ट्रक पर क्वाटर से बरामद सामान लोड था को घेरकर रोक लिया। आरोपियों ने तिर-धनुष निकालकर ट्रक के ड्राईवर पर तान दिया। उनके द्वारा दोनो व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो दोनों ने उनके उपर हमला करने का प्रयास किया। तब वह कॉल करके थाना को सूचित करने लगे। यह देख आरोपी वहां से गाड़ी से भाग गये तथा अपने साथ ट्रक का चाभी भी लेते गए।

मजिस्ट्रेट ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनो व्यक्ति के द्वारा उनके द्वारा संपादित किये जा रहे कार्य में अवरोध उत्पन्न करने हेतु हमला किया गया। उन अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कानुनी कार्यवाई की जाय ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!