Bokaro: रेलवे ई-टिकट की खरीद और बिक्री के अवैध व्यवसाय के खिलाफ रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) बोकारो ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आरपीएफ, बोकारो और सीआईबी,आद्रा द्वारा दो दुकान में छापेमारी की गई। उन दोनों दुकान मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ बोकारो की टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाको में फल-फूल रहे इस अवैध धंधे के खिलाफ छापेमारी अभियान की तयारी चल रही है। इससे सम्बंधित पुख्ता जानकारी कलेक्ट की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सबसे आरपीएफ ने ग्राहक सेवा केंद्र मधुकरपुर, कसमार में छापामारी की। जहां से कुल 15775/- रूपये का यात्रा टिकट बरामद किया। इस केंद्र को 28 वर्षीय शिवचरण महतो द्वारा चलाया जा रहा था। इसके बाद आरपीएफ टीम ने जरीडीह थाना अंतर्गत जैनामोड़ में यूनिक इंटरनेट में संयुक्त छापेमारी की। यहां से कुल 5390/- रूपये की यात्रा टिकट बरामद किया। इसे 25 वर्षीय अमित कुमार द्वारा चलाया जा रहा था।