Bokaro: राज्य सरकार का स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग बोकारो में संचालित पांच प्राइवेट स्कूलों के भूखण्ड और अन्य अहर्ता की जाँच करेगा। इसका जिम्मा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है। विद्यालयों द्वारा CBSE/CISCE की सम्बद्धता प्राप्त करने हेतु समर्पित किया गया विवरण का भौतिक सत्यापन कर जाँच किया जाना है।
इस बाबत शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने पांच विद्यालयों को लेटर निर्गत कर जाँच के सम्बन्ध में सूचित कर दिया है। इन स्कूलों की होगी जाँच – चिन्मय विद्यालय सेक्टर -5 , दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर -4, पेंटेकोस्टल एसेम्बली स्कूल सेक्टर -12, अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर -5 और संत जेवियर स्कूल, सेक्टर -1
डीईओ ने उक्त विद्यालयो को सूचित करते हुए कहा है कि – CBSE / CISCE बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त करने हेतु उनके द्वारा समर्पित किया गया विद्यालय का विवरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं निदेशालय द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण – पत्र (NOC), विद्यालय को उपलब्ध भूमि का विवरण एवं मान्यता प्राप्ति से संबंधित अन्य अभिलेख की अभिप्रमाणित छायाप्रति दिनांक 26 मार्च को कार्यालय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिसके आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार जाँच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की विद्यालयों ने बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त करने के लिए भूखण्ड और अन्य अहर्ता का जो विवरण दिया है वह सही है या नहीं।