Hindi News

DLCC की समीक्षा बैठक में ग्राहकों को बैंकों में खाता खोलने में हो रही परेशानियों पर चर्चा


Bokaro: उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

■ परॉययोटी सेक्टर लैंडिंग पर विशेष चर्चा की गई-

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने बताया कि बैंक से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें परॉययोटी सेक्टर लैंडिंग पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें एग्रीकल्चर लॉन, एजुकेशनल लॉन और हाऊसिंग लॉन आदि में बैंकों का प्रदर्शन कैसा है और कैसे ओर बेहतर किया जा सकता है इस पर विशेष चर्चा की गई।

उन्होंने बताया की ग्राहकों को बैंकों में खाता खोलने में जो परेशानियां हो रही है उसे कैसे बेहतर किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गई। बैंकों द्वारा चलाए जा रहे शिविरों से अत्यधिक लाभुक इसका लाभ ले सके इस पर भी काम किया जा रहा है।

■ डीडीसी ने ली योजनाओं की जानकारी-

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने सीडी रेसियो की समीक्षा में बताया कि जून 2021 में सीडी रेसियो 28.73 प्रतिशत था। सितंबर 2021 तिमाही में बढ़कर 30.69 प्रतिशत हो गया, जो वित्तिय वर्ष 2021-22 में 1.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बैठक के दौरान डीडीएम नावार्ड फिलमोन बिलुंग, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, एजीएम आरबीआई ए.जी. तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बीना कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनित केरकेट्टा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित विभिन्न बैको के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!