Education Hindi News

UPSC Topper शुभम कुमार ने की है चिन्मया विद्यालय से पढ़ाई, स्कूल में ख़ुशी का माहौल


Bokaro: इस साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप करने बिहार के शुभम कुमार ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई बोकारो के चिन्मय विद्यालय से पूरी की है। उन्होंने दिए अपने इंटरव्यू चिन्मय विद्यालय का नाम लेते हुए बताया है की वह चिन्मय विद्यालय के छात्र रहे है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 2020 द्वारा आज घोषित हुए फाइनल रिजल्ट में शुभम का नाम 761 सफल अभ्यर्थीयों में टॉप पर है।

अपने स्कूल के छात्र की UPSC टॉपर होने की खबर से चिन्मय विद्यालय के सेक्रेटरी महेश त्रिपाठी और अन्य शिक्षक काफी गर्वान्वित महसूस कर रहे है। शुभम से जुड़ी खबर चिन्मय विद्यालय के शिक्षक और छात्र अपने-अपने वाहट्सएप्प ग्रुप में डाल ख़ुशी जाहिर कर रहे है। बताया जा रहा है की 24 साल के शुभम चिन्मया विद्यालय के 2014 बैच के छात्र थे।

शुभम ने दसवीं विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, पूर्णिया से किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया और फिर UPSC की परीक्षा की तैयारी करने लगे। शुभम ने 2019 की परीक्षा में 290 रैंक लाया था। फिलहाल वह इंडियन डिफेन्स एकाउंट्स सर्विसेज, पुणे में ट्रेनिंग कर रहे है। बिहार के कटिहार ज़िले के कुम्हारी गावों के रहने वाले शुभम का यह तीसरा प्रयास था और उन्होंने देश भर में टॉप किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!