Hindi News

Vedanta बोर्ड ने ESL steel के विस्तार परियोजना को दी मंजूरी, बोकारो में 324 मिलियन डॉलर का निवेश


Bokaro: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के निदेशक मंडल ने बोकारो के चंदनक्यारी ब्लॉक स्तिथ ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Limited) के विस्तारीकरण सहित तीन परियोजनाओं में निवेश को मंजूरी दे दी है। ईएसएल की वर्तमान उत्पादन क्षमता 1.5 एमटीपीए है, जिसे बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया जायेगा।

ईएसएल स्टील लिमिटेड के इस 3 एमटीपीए विकास परियोजना के लिए वेदांता 324 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने तेल और गैस, जस्ता और इस्पात कारोबार में 1.5 अरब डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है।

वेदांता के स्टील विस्तार परियोजना के तहत – 1050 एम3 के अतिरिक्त ब्लास्ट फर्नेस के साथ 0.5 एमटीपीए कोक ओवन, 1.8 एमटीपीए पेलेट प्लांट, 800 टीपीडी ऑक्सीजन प्लांट, रेलवे साइडिंग सहित अन्य बुनियादी ढांचे का अपग्रेडेशन होगा।

यह परियोजना एक नए 0.18 एमटीपीए डक्टाइल आयरन पाइप प्लांट को भी स्थापित करने में मदद करेगी। साथ ही बीएफ -3, सिंटर प्लांट और नए एलआरएफ के डीबॉटलनेकिंग के साथ यह परियोजना सबसे कम क्वार्टाइल के साथ ईएसएल को 3 एमटीपीए की क्षमता तक ले जाएगी।

ईएसएल स्टील प्लांट के विस्तार के अलावा, वेदांता बोर्ड अपने दो अन्य परियोजनाएं – केयर्न ऑयल एंड गैस और जिंक इंटरनेशनल – गैम्सबर्ग फेज -2 परियोजना में निवेश करेगी।

वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड 31 मार्च 2018 को अस्तित्व में आई। कंपनी अपनी उत्पादन प्रक्रियाओं में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके इस्पात उद्योग को तेजी से बदल रही है।

कंपनी समुदाय और कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरणीय गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कॉर्पोरेट सामाजिक प्रथाओं में सक्रिय रूप से लगी हुई है।

ईएसएल ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है। Sources: https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/metals-mining/vedanta-board-clears-1-5-billion-investment-in-three-businesses/articleshow/90450007.cms

 

 


Similar Posts

One thought on “Vedanta बोर्ड ने ESL steel के विस्तार परियोजना को दी मंजूरी, बोकारो में 324 मिलियन डॉलर का निवेश
  1. Company ki koi rul nahi hai,jo aha ki manegement rul bnati wahi rul hai,worker logo ki is company mai koi bhlai nahi hai,uske liye koi phaslety nahi ,kewal kam kro sallary lo,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!