Hindi News Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: मतदाताओं का रुझान बढ़ाने के लिए बनाएं गए आदर्श मतदान केंद्र


Bokaro: मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान बढ़ाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के दौरान जिले में कुल 128 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमें दूसरे चरण में होने वाले जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड क्षेत्र में कुल 31 आदर्श मतदान केंद्र शामिल है। इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुविधा मुहैया होगी। जरीडीह प्रखंड में 10, कसमार प्रखंड में 11 एवं बेरमो प्रखंड में 10 आदर्श मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है।

■ 315 भवनों में 593 मतदान केंद्र

दूसरे चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में कुल 315 भवनों में 593 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें जरीडीह प्रखंड के 73 भवनों में 210 मतदान केंद्र, कसमार प्रखंड के 141 भवनों में 182 मतदान केंद्र एवं बेरमो प्रखंड के 101 भवनों में 201 मतदान केंद्र बनाया गया है।

वहीं,मतदान के सफल संचालन को लेकर 21 कलस्टर केंद्र बनवाया गया है। जिसमें जरीडीह एवं कसमार प्रखंड में 08-08 एवं बेरमो प्रखंड में 05 कलस्टर शामिल है। दूसरे चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में 135 अतिसंवेदनशील, 271 संवेदनशील एवं 187 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान (जरीडीह, कसमार, बेरमो प्रखंड) को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री) बुधवार सुबह बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर तीन स्थित बोकारो सिनीयर सेकेंडरी हाई स्कूल से रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पूरी तैयारी की मानीटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. कर रही हैं।

■ 2,25,780 मतदाता करेंगे दूसरे चरण में मतदान

दूसरे चरण के तहत जरीडीह, कसमार एवं बेरमो प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में कुल 02 लाख 25 हजार 780 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 1,15,932 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,09,848 है।

■ निर्वाचन क्षेत्रों की विवरणी निम्न हैः-

पंचायतों की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या,जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या,ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या –
बेरमो 19 201 2 20 19 201

कसमार 15 182 2 18 15 182

जरीडीह 17 210 2 21 17 210

कुल:- 51 593 6 59 51 593

■ मतदाताओं की विवरणी निम्न है :-़

पुरूष महिला कुल

बेरमो 38680 36068 74748

कसमार 35521 33897 69418

जरीडीह 41731 39883 81614

कुल:- 115932 109848 225780


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!