Bokaro: बोकारो के 31 वें स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने यहां के निवासियों को जबरदस्त तोहफा दिया है। एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब बोकारो में बड़े टाउनहाल की स्थापना होने जा रही है। झारखण्ड सरकार के नगर आवास एंव विकास विभाग ने इससे संबंधित स्वीकृति प्रदान कर दी है। टाउनहॉल के होने से जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा वही कांफ्रेंस, सेमिनार, बैठक आदि जनहित के अन्य कार्यक्रम करने के लिए एक मजबूत व्यवस्था होगी।
टाउन हॉल के भवन निर्माण हेतु कुल 24,46,95,400 / – रू ० की लागत आएगी। इस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति 31 मार्च को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि टाउन हॉल के निर्माण के लिए चास-बोकारो मेंन रोड पर डीसी आवास के निकट कोने वाली सवा एकड़ जमींन चिन्हित की गई है। राज्य के शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से सरकार शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु यह कदम उठाया है।
टाउन हॉल स्थापना को लेकर सबसे पहले बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पहल कि थी। जुलाई 2019 में पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी। जिसे अब विभागीय सचिव विनय चौबे ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के अन्तर्गत नगर भवन हेतु B + G + 1 की संरचना प्रस्तावित है , जिसका Super Built up area 6312.01 Sqm होगा।
इस योजना के अन्तर्गत निम्नांकित प्रमुख संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा : > Multipurpose Hall 01 no . ( Capacity – 1200 ) , Open space for Multipurpose Activities ( Capacity – 1000 ) , Meeting Hall 01 no . ( Capacity – 50 ), VIP Lounge – 02 no , Cafeteria / Pantry , Open garden space , Toilets facilities for Gents and Ladies , Vehicle parking
उक्त योजना हेतु M / s Swati Structure Solutions Pvt . Ltd. द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पर मुख्य अभियंता , तकनीकी कोषांग , नगर विकास एवं आवास विभाग , राँची , झारखण्ड द्वारा निम्नवत तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है । बोकारो विधायक ने विनय चौबे और डीसी कुलदीप चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि टाउनहॉल बोकारो के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।