Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL का टॉप मैनेजमेंट बम-बम, पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादों की बिक्री में 45% की वृद्धि


Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात प्लांट (BSL) ने वित्त वर्ष 2021-22 में सेकेंडरी उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री की है। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश सहित बीएसएल के अन्य अधिकारियों की सेल स्तर पर सरहाना हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में सेकेंडरी उत्पादों की बिक्री में 45% की वृद्धि हुई है।

बताया जा रहा है कि बीएसएल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,184 करोड़ रुपये के सेकेंडरी उत्पादों की बिक्री की है। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में 1,502 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। कुल मिलाकर, सेकेंडरी उत्पादों की बिक्री पिछले दो वर्षों के दौरान मूल्य के संदर्भ में 3 गुना बढ़ी है।

बोकारो इस्पात प्लांट (BSL) की इन उपलब्धियों की भी हो रही सरहाना :

Hot Strip Mill:  वित्तीय वर्ष 21-22 में हॉट स्ट्रिप मिल से 3.912 मीट्रिक टन एचआर कॉइल का रिकॉर्ड वार्षिक उत्पादन।

Cold Rolling Mill-3: सीआरएम 3 से बिक्री योग्य 6.52 लाख टन सीआर का रिकॉर्ड वार्षिक उत्पादन हासिल किया।

Blast Furnace: सेल-बोकारो स्टील प्लांट की ब्लास्ट फर्नेस में 4 भट्टियों से उत्पादित मार्च, 22 में 4.10 लाख टन हॉट मेटल का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड और वित्त वर्ष 21-22 में 4.264 एमटी हॉट मेटल का वार्षिक रिकॉर्ड।

Steel Melting Shop: सेल-बोकारो स्टील प्लांट की स्टील मेल्टिंग शॉप्स ने मार्च, 22 में 3.72 लाख टन का रिकॉर्ड मासिक उत्पादन और 21-22 में 3.834 एमटी क्रूड स्टील का रिकॉर्ड वार्षिक उत्पादन दर्ज किया।

CO-BPP: सेल-बोकारो स्टील प्लांट में सीओ एंड बीपीपी विभाग ने बाई -प्रोडक्ट की बिक्री द्वारा वित्त वर्ष 21-22 में 201.72 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री प्राप्त की।

Also Read: Johar brothers start a ‘bakery’ out of sweets and dining https://currentbokaro.com2022/03/16/johar-brothers-start-a-bakery-out-of-sweets-and-dining/

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!