Bokaro: कोविड बैक्सीन सम्बन्धित टीकाकरण का संचालन अभी तक बर्न युनिट भवन निकट जायका रेस्टोरेन्ट कैम्प 2 में दिया जा रहा था, लेकिन आज दिनांक 21 अप्रैल, 2022 से बोकारो स्टील सिटी क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर- 6 स्थित कोविड केयर सेंटर निकट क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के पीछे साइड में स्थित BSL +2 उच्च विद्यालय सेक्टर-6 में भी कोविड 19 टीकाकरण का संचालन किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने बताया।
उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण से सम्बन्धित 12 वर्ष से ऊपर सभी आयुवर्ग के कोबेवैक्स, कोवैक्सीन, कोवीशील्ड, बूस्टर डोज का टीका दोनो सेन्टरों बर्न युनिट भवन निकट जायका रेस्टोरेन्ट कैम्प 2 एवं सेक्टर-6 स्थित कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध रहेगा। उक्त दोनो सेंटरों पर अब प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण कोविड से बचाव हेतु मुक्त टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं वेदांता समूह के संयुक्त प्रयास से आम जनों के लिए सेक्टर 6 स्थित कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
■ ज्यादा से ज्यादा लोग दोनो सेन्टरों पर से कोविड 19 से सम्बन्धित सभी बैक्सीनों का लाभ लेना सुनिश्चित करें-
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग दोनो सेन्टरों पर से कोविड 19 से सम्बन्धित सभी बैक्सीनों का लाभ लेना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी इससे अवगत कराये। ताकि ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि उम्र के अनुसार 12 से 14 आयुवर्ग बालक एवं बालिकाओं को कोबेवैक्स वैक्सीन का पहला/दूसरा डोज दिया जाएगा। इसी तरह 15 से 18 आयुवर्ग युवक एवं युवतियों को कोवैक्सीन वैक्सीन का पहला/दूसरा डोज दिया जाएगा।
वहीं 18+ वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को कोवैक्सीन / कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज दिया जाएगा। साथ ही साथ 60+ / एफएलडब्ल्यू / एससीडब्ल्यू के सभी लोगो को कोवैक्सीन / कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला, दूसरा एवं बुस्टर डोज दिया जाएगा।