Bokaro: श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो मे कक्षा बारहवीं छात्र-छात्राओं (सत्र 2021-22) के विदाई सह आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चो की पठन-पाठन के साथ-साथ भविष्य के बारे में चर्चा हुई। कनिष्ठ छात्र- छात्राओ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं ने अपने गीत, नृत्य, संगीत, भाषण इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से की गई। 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षकांे के द्धारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । दसवी एवं ग्यारहवीं के छात्रों ने स्वागत गीत गाकर बारहवीं के छात्रों का स्वागत किया।
तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ. एस. एस. महापात्रा, प्राचार्या पी. शैलजा जय कुमार, स्कूल हेड बॉय, हेड गर्ल एवं 12 वीं के छात्रों ने मिलकर केक काटा। स्कूल के हेड बॅाय एवं हेड गर्ल से उनके साथ बिताए क्षणों का स्मरण करते हुए अपने उद्गारों को व्यक्त किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमा बाँध दिया।
बारहवी के छात्र-छात्राओ ने भी में भी सबके समक्ष विद्यालय से जुड़ी अपने खट्टे मीठें अनुभवों को सबसे साझा किया। अपने स्पीच एवं गीतो केे माध्यम से कुछ पलों के लिए सबको भावुक कर दिया। विद्यालय से दूर जाने एवं अपने मित्रों से बिछड़ने के गम में सबकी आँखे नम थी। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी छात्रों को विदाई के अवसर पर मोमेंटो प्रदान किया गया।
विद्यालय केे कौंसिल सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से छात्रों को आशीर्वचन दिया। बच्चों का शिक्षकों के प्रति लगाव एवं अपने स्कूल से मोह देखते बनता था। कार्यक्रम के अंत में सबों ने एक साथ गाकर एवं डांस करके माहौल को उत्सवी माहौल में तब्दील कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश नायर ने प्रबंधन कमिटि के ओर से बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संदेष भेजा था। निदेशक डा. एस. एस. महापात्रा तथा प्राचार्या पी. शैलजा जय कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्देशक एवं प्राचार्या ने अपने संयुक्त संबोधन मे कहा कि ‘‘बच्चों से ही विद्यालय की रौनक बरकरार रहती है। कोराना काल में बच्चों के बिना सारे विद्यालय सुने हो गए थे। शिक्षकों की गुणवत्ता एवं बच्चों के बेहतर परिणाम ही हमारे विद्यालय भी पहचान है।”
इस अवसर पर बच्चों को कुछ खास विषयों एवं परिक्षाओं के प्रतिस्पर्धात्मक स्वरूप के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
Yes it was so emotional for we all students we miss our school so much