Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर विधि व्यवस्था संधारण समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
एसडीओ चास ने पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में दिए गए निर्देश व क्रमवार उसके अनुपालन को लेकर चर्चा की। कहा कि सफल पंचायत निर्वाचन संचालन में आप सबों की अहम भूमिका है, जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका ईमानदारी से निर्वाहन करें।
ध्यान रहें कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों व उससे संबंधित मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरतने की बात कहीं। प्रखंडों में सटैटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) गठन, सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाने व टीम को आने – जाने वाले वाहनों की पूरी विवरणी रजिस्टर में संधारित करने को कहा।
एसडीओ ने क्रमवार अन्तर राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से संबंधित प्रतिवेदन, अन्तर जिला सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों से संबंधित प्रतिवेदन, अन्तर राज्य / अन्तर जिला में स्थापित की गई चेक नाका से संबंधित प्रतिवेदन, SST/FST की प्रतिनियुक्त संबंधी प्रतिवेदन, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केन्द्र एवं भवन संबंधी प्रतिवेदन,मतदान केन्द्र से सम्बद्ध करते हुए गश्ती दल दण्डाधिकारी की सूची,मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन (AMF) संबंधी प्रतिवेदन, मतदान दल का रूट चार्ट, कलस्टर केन्द्रों की सूची, आदर्श मतदान केन्द्र, कम्युनिकेशन प्लान, पी टू – डी प्लस वन मतदान केंद्रों पर विस्तृत चर्चा की और जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, सभी संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।