Education Hindi News

Bokaro: निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामंकन को लेकर हुई बैठक


Bokaro: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नीलम आइलीन टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत जिले के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामंकन को लेकर बैठक हुई।

बैठक में समिति सदस्यों की उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 734 आवेदनों पर क्रमवार चर्चा की गई। आवेदनों की संवीक्षा के दौरान देखा गया है कि कई आवेदनों में आय प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अगले 15 दिनों में ऐसे अभिभावकों को अपना आय प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा। ताकि आवेदनों पर विचार किया जा सके।

बैठक में समिति सदस्य सह जिला शिक्षा अधीक्षक रेनुका तिग्गा, समिति सदस्य सह जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, समिति सदस्य सह जिला कल्याण पदाधिकारी,समिति सदस्य सह प्राचार्य डीपीएस, सेक्टर 4 आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!