Bokaro: 3 जून को मोहन कुमारमंगलम स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सेक्टर-3 स्थित सामूदायिक केंद्र में सेल डे बोर्डिंग बास्केटबाल सेंटर के शुभारम्भ की घोषणा की. इस दौरान उनके साथ बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
बोकारो में स्वास्थ्य और खेल-कूद को बढ़ावा देने के मुहिम के तहत इस डे बोर्डिंग बास्केटबाल सेंटर में 12 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षित एन आई एस कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण के लिए बोकारो और आस-पास के गावों से बच्चों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को बीएसएल की ओर से स्पोर्ट्स किट नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई. इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैडेट्स को रिफ्रेशमेंट भी दी जायेगी, साथ ही जरुरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जायेगी.